डॉक्टर को कोरोना संक्रमित होने की फैलाई अफवाह, अकलतरा थाने में मामला दर्ज़ 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के अकलतरा में एक सर्जन डॉक्टर को कोरोना संक्रमित होने की अफवाह सोशल मिडिया के माध्यम से फ़ैलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 469,505(1)(ख),188 भादवि के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है | 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के निजी चिकित्सालय के सर्जन ने लिखीत शिकायत प्रस्तुत की गई की वाट्स अप ग्रुप में उसके नाम से यह झूठी अफवाह फैलाई गई है कि वह करोना वायरस से संक्रमीत है जिसके बाद से ही उनके पास ईलाज करावा चुके कई मरीजों एवं अन्य लोगों के फोन उनके पास आने शुरू हो गए। यह घटना 20 मार्च की है | इससे परेशान होकर सर्जन हॉस्पिटल जाना बंद कर और अन्य जगह चला गया | इसी दौरान लॉक डाउन शुरू हो गया और डॉक्टर वही फस गया | लॉक डाउन खुलने के बाद आज डॉक्टर ने अकलतरा थाना पहुंच कर अफवाह फ़ैलाने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है | पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 469,505(1)(ख),188 भादवि के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है | 

See also  25 फीट नीचे खाई में गिरी बेकाबू कार, 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर