Johar36garh News|छत्तीसगढ़ के डॉक्टर छात्र को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सतनामी समाज सामने आया है | आज एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की| इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने परिवार को पूरा आश्वासन दिया की न्याय की लड़ाई में प्रदेश सतनामी समाज सभी स्तर पर तैयार है|
जांजगीर जिला पामगढ़ के राहौद नगर पंचायत का होनहार छात्र भागवत देवांगन पुणे से MBBS की पूरी कर पीजी के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था| दाखिला के महज 15 दिन के बाद से ही 5 सीनियर डॉक्टरों ने परेशान करना शुरू कर दिया था | शारीरिक व मानसिक परेशानी के बाद जूनियर डॉक्टर ने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी |
मृतक के बड़े भाई ने बताया की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 12 सीट थी, जिसमें भागवत का रैंक सबसे टॉप में था| साथ ही छत्तीसगढ़ का एकलौता छात्र था | अन्य छात्र बड़े-बड़े महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई और अन्य जगह से थे | सभी के साथ थोड़ा बहुत होता था, लेकिन भागवत के साथ कुछ ज्यादा ही अभद्र ब्यवहार और प्रताड़ना होता था| जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहता था | अभी तक जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है | जिससे परिवार में आक्रोश ब्याप्त है |
प्रतिनिधिमंडल ने कहा की यहाँ मामला आप अकेले का नहीं पूरे प्रदेश का है| भागवत के साथ हुआ अत्याचार छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय है | जब तक उचित कार्यवाही नहीं होगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी |
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सलाहकार विजेंद्रपाल सतरंज, मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज टण्डन, जिला उपाध्यक्ष अमित बघेल, सूरजपुर जिला प्रवक्ता चन्द्रहास खूंटे, पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रवि मनहर, पामगढ़ संयोजक दिनेश खरे और ब्लॉक सलहकार अनिल ज्योति शामिल थे |