CG : इलाज कराने आई एक महिला के साथ डॉक्टर ने की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
1900

डॉक्टर्स को धरती के भगवान का दर्जा दिया जाता है। जब कोई बीमार हो जाता है तो भगवान के बाद उसे सिर्फ डॉक्टर से ही उम्मीदें होती हैं। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं भी सामने आती है, जिसके बाद लोगों का विश्वास ऐसे डॉक्टर्स पर से कम हो जाता है। ऐसे ही एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर ने इलाज कराने आई एक महिला के साथ मारपीट की और उसके बाल नोचे। यह घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला के बाल नोचे और मारे थप्पड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्ट्रेचर पर लेटी है और डॉक्टर महिला के परिजनों के सामने ही उसके बाल नोंच-नोंच कर थप्पड़ बरसाए जा रहा है। डॉक्टर के इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला जिले के उरगा क्षेत्र के गेरवानी गांव की रहने वाली है। बीपी लो के कारण परिजनों ने महिला को जिला अस्पताल लेकर आए थे।

शराब के नशे में था डॉक्टर!
बीपी लो होने की वजह से जब परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे तो कैजुअल्टी में कथित रूप से एक शराबी डॉक्टर ने महिला के साथ बदसलूकी की। वायरल वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि फिसलती जुबान से डॉक्टर महिला से कह रहा है कि क्यों पीती है इतना दारू, मार खायेगी, कहकर थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में ये भी दिख रहा है कि डॉक्टर महिला का एक हाथ मजबूती से पकड़ा है। इसके बाद महिला जोर से चिल्लाने लगती है।

डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस
इस मामले में कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने कार्वाई करने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है और एक वीडियो भी मिला है। डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है। इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो के डॉक्टर की पहचान के बारे में उन्होंने कहा कि कैजुअल्टी के डॉक्टर थे। ड्यूटी के दौरान शराब का नशे होने की जानकारी मिली है।(Agency)