CG : कुत्ते के साथ बर्बरता, हत्या के बाद फंदे से लटकाया, विडियो हुआ वायरल

दुर्ग जिले में एक युवक ने कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया. वहीं युवक की इस बर्बरता का एक राहगीर ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद दूसरे दिन युवक ने कुत्ते को फंदे से उतारा और पास में ही दफना दिया. यह मामला दुर्ग के निकुम क्षेत्र का है.

 


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में अपनी जमीन पर निर्माण करने पहुंचा मालिक, तब पता उसकी जमीन किसने बेच दी है, मामला दर्ज़


जानकारी के अनुसार, अंडा थाना क्षेत्र के निकुम गांव में भाटापारा हाइस्कूल के पास भुवनेश्वर निर्मलकर (36) चाय नाश्ते का होटल चलता है. उसने कुत्ते को मारकर फंदे पर लटकाया है. पशु प्रेमियों ने जब उसकी शिकायत पुलिस प्रशासन में करने की धमकी दी तो उसने कहा उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कुत्ता पागल हो गया था.

 


इसे भी पढ़े :-CG : बीच चौराहे में युवक की बेदम पिटाई, चले लात-घूंसे, लाठी और लोहे की रॉड, फिर बाइक में लगाई आग 


कुत्ता उसके बच्चों के साथ-साथ कई मवेशियों को भी काट चुका था.उसका कहना है कि कुत्ता राह चलते किसी को भी काटने के लिए दौड़ाता था. इससे क्षेत्र के सभी लोग परेशान थे. जब कुत्ते ने उसके बच्चों को काटा तो उसने उसे मारने की ठानी.

See also  जनपद के विभाग प्रमुखों व उनके सहयोगियों को दिया गया प्रशिक्षण

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी


उसके बाद 6 जुलाई को उसने कुत्ते को डंडे से मारा. जव वो वहीं ढेर हो गया और उसकी सांस चल रही थी तो उसने मेन रोड के किनारे लगे पेड़ में रस्सी से बांधकर कुत्ते को फांसी पर लटका दिया. पशु प्रेमियों ने पुलिस में मामले की सूचना दी है, लेकिन अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

 


इसे भी पढ़े :-CG : डरा धमकाकर कई सालों तक ससुर करता रहा दुष्कर्म, बहु की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार


घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, कुत्ते को दफनाया

बताया जा रहा है कि 6 जुलाई की शाम जब भुवनेश्वर ने कुत्ते को फांसी पर लटकाया तो वहां से गुजर रहे एक पास के गांव के युवक ने मोबाइल में घटना को कैद कर लिया. इसके बाद उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो देखने के बाद युवक ने 7 जुलाई को कुत्ते को फंदे से उतारा और पास में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया.

See also  19 साल का देवर से 35 साल की भाभी से हुआ प्यार, घर से 2 बार भागे, फिर जंगल में उठाया खौफनाक कदम, दोनों की हुई मौत

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में पटवारियों ने शुरू की हड़ताल, सभी जिला मुख्यालयों में कर रहे धरना प्रदर्शन