मालिक के साथ कुत्ते भी करते हैं एक्सरसाइज़, देखें ये विडियो

सोशल मीडिया पर यूं तो बहुत से वीडियो रोज़ाना पोस्ट होते हैं और लोग इन्हें देखते भी हैं. इनमें से जो वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, उनमें जंगली जानवरों से जुड़े या फिर क्यूट पेट्स के वीडियो होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही पालतू कुत्ते का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो अपने मालिक की ही कार्बन कॉपी बननेकी कोशिश कर रहा है.

पेट के तौर पर लोगों को डॉग पसंद भी इसीलिए होते हैं क्योंकि वो काफी फुर्तीले होते हैं और कोई भी चीज़ आसानी से सीख लेते हैं. यही वजह है कि इन्हें मिलिट्री और पुलिस में भी भर्ती किया जाता है. हालांकि जिस डॉग की हम बात कर रहे हैं, वो किसी मिलिट्री या फोर्स का हिस्सा नहीं है लेकिन अपने मालिक की फिटनेस से खुद को मैच करके रखना चाहता है.

आगे मालिक और पीछे डॉग की एक्सरसाइज़
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स के पीछे एक कुत्ता खड़ा है. जैसे ही शख्स एक्सरसाइज़ करना शुरू करता है. कुत्ता उसकी नकल एकदम हूबहू उतार रहा है. वो जहां बीच सड़क पर कुछ वर्कआउट करता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं कुत्ता भी वैसे ही कर रहा है. जब वो खड़ा होता है तो कुत्ता भी खड़ा हो जाता है और जब शख्स प्लैंक करता है, कुत्ता भी करने लगता है. यहां तक कि वो लेटकर भी वर्कआउट करता नज़र आ रहा है.

See also  बत्तख और बिल्ली में हुआ प्यार, देखें गले लगाकर चुमते हुए विडियो

 

https://www.instagram.com/reel/Cn4uvbdp47G/?utm_source=ig_web_copy_link