चलती कार का खुला दरवाज़ा, महिला गिरी सड़क पर, विडियो हुआ वायरल

चलती कार का खुला दरवाज़ा, महिला गिरी सड़क पर, विडियो हुआ वायरल

चलती कार का खुला दरवाज़ा, महिला गिरी सड़क पर, विडियो हुआ वायरल  : गाड़ी चलाते समय जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है, इसलिए लोगों को अक्सर सावधानी से वाहन चलाने का सुझाव दिया जाता है. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के अलावा गाड़ी के दरवाजे को ठीक तरह से लॉक करने की सलाह भी दी जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय सूमो का दरवाजा अचानक खुल जाता है, जिसके चलते महिला धड़ाम से सड़क पर जा गिरती है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नेपाल (Nepal) का है, जिसमें महिला तेज रफ्तार फोर व्हीलर से सड़क पर गिरती हुई नजर आ रही है.

 

इसे भी पढ़े :- बनारस में 5 शवों का नहीं होता अंतिम संस्कार, लौटा दी जाती हैं लाश, जानें रहस्यमयी परंपरा

 

चलती कार का खुला दरवाज़ा, महिला गिरी सड़क पर, विडियो हुआ वायरल  : इस वीडियो को @nebresultandnews0 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कुछ लोग जहां ड्राइवर को दोषी ठहरा रहे हैं तो कई लोग इसमें महिला की गलती बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- इसमें ड्राइवर की गलती नहीं है, महिला खुद से दरवाजा बंद कर सकती थी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- सीट बेल्ट पहनो और सुरक्षित रहो. वहीं एक अन्य ने लिखा है- ड्राइवर को कोसने से अच्छा है कि आप सीट बेल्ट पहनना सीख लें.

 

इसे भी पढ़े :- 52 साल की दादी को 25 साल के पोते से प्यार, भाग कर की शादी, पति और 4 बच्चों को ज़हर देने की भी कोशिश

 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सूमो में दरवाजे के पास बैठी हुई है, लेकिन गाड़ी का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ था, इसलिए जब सूमो पहाड़ी रास्ते से गुजरती है तो अचानक से गाड़ी का दरवाजा खुल जाता है और महिला सीधे सड़क पर जा गिरती है. हालांकि गनीमत तो यह रही कि महिला को किसी तरह से चोट नहीं आती है और वो बाल-बाल बच जाती है.

 

 

दूल्हे को जयमाला डालने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार, मौके पर मचा हड़कंप, दूल्हे ने फेंका सेहरा

Join WhatsApp

Join Now