पामगढ़ : दहेज़लोभी पति गिरफ्तार, परिवार के अन्य फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला के पामगढ़ में नवविवाहिता को दहेज़ के लिए परेशान करने वाले पति को गिरफ्तार किया है| जबकि अन्य फरार है | जिनकी तलाश जारी है| पीडिता को दहेज में कम पैसा लाने और बाइक लाने के लिए अक्सर परेशान किया जाता था| जिसकी शिकायत पीड़िता ने पामगढ़ थाना में की थी| जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मुंगेली से गिरफ्तार किया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2017 में लोरमी निवासी विश्वनाथ शुक्ला के साथ हुई थी।  शादी के कुछ दिन बाद से इसका पति विश्वनाथ शुक्ला एवं अन्य लोग शादी में कम दहेज लाए हो कहकर मोटर सायकल की मांग कर प्रताड़ित करते थे जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 84/23 धारा 498ए, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाप्रकरण महिला सम्बंधी होने एवं गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी पति विश्वनाथ शुक्ला उम्र 37 वर्ष निवासी भारतीय स्टेट बैंक के पास लोरमी जिला मुंगेली को दिनांक 03.03.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक रिमांड में  जेल दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. सनत कुमार मांत्रे थाना प्रभारी पामगढ़, महिला प्रधान आरक्षक बालमती यादव, आरक्षक शिव राय सागर, उमेश दिवाकर एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

See also  हरियाणा में मिली करारी हार से कांग्रेस में बढ़ी रार, कुमारी सैलजा की मांग संगठन में बदलाव जरूरी