श्रम मंत्री डॉ. डहरिया पहुंचे चक्रवाय, परिजनों को दी सांत्वना

Johar36garh (Web Desk)| नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री डी.पी. घृतलहरे के गृह ग्राम चक्रवाय पहंुचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्वर्गीय श्री डी.पी. घृतलहरे को श्रद्धंाजलि अर्पित की। डॉ. डहरिया ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि श्री घृतलहरे का निधन 19 अप्रैल को राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया था।

See also  छत्तीसगढ़-कांकेर में शिक्षकों के युक्तियुक्त करण का विरोध, पांच कक्षा में एक शिक्षक होने से गिरेगी शिक्षा गुड़वत्ता