JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की दोपहर पहुंचे सड़क दुर्घटना में गंभीररूप से घायल 2 लोगों को नर्स द्वारा दर्द का इंजेक्शन नहीं लगाया गया| जिसे लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया| डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और मरीजों को बिलासपुर रिफर किया गया|
आपको बता दे की शुक्रवार की दोपहर मदनपुर निवासी अक्षय कश्यप और सूरज कश्यप की बाइक का दोपट्टा मोड़ के पास एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई, घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए| जिसे परिजन पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे| उसी समय उपस्थित डॉक्टर भोजन के लिए निकले थे, उन्हें फ़ोन पर घटना की जानकारी दी, वे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचने की बात कही, दर्द से तड़प रहे घायलों के परिजनों ने उपस्थित नर्स शशि साहू से दर्द का इंजेक्शन लगाने का आग्रह किया, जिस पर नर्स ने डॉक्टर के आने का हवाला देते हुए घायलों को इंजेक्शन लगाना तो दूर देखने से भी इंकार कर दिया, मामला तब गरमागया जब डॉक्टर के इलाज के बाद भी नर्स ने दर्द का इंजेक्शन लगाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया| मौजूद डॉक्टर हेमंत लहरे को कुछ समझ में नहीं आया, तब परिजनों ने बताया नर्स दर्द का इंजेक्शन लगाने से मना कर रही है, डॉक्टर के हस्तक्षेप के बाद फिर तत्काल नर्स ने घायल को दर्द का इंजेक्शन लगाया, तब जाकर परिजन शांत हुए| जिसके बाद घायलों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया|