JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया| एक हाइवा ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी | जिससे बाइक में सवार पिता और उसके 6 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई | शव को एम्बुलेंस की मदद से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया | घटना के बाद से हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया |घटना मुलमुला थाना की है |
मुलमुला निवासी संतोष यादव ने बताया की उसका हाड़ादरहा निवासी दमांद रघु यादव अपने 6 वर्षीय पुत्र जय यादव के साथ बाइक से घर आया था | शाम को वे वापस घर जाने के लिए निकले थे | वे मुलमुला पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे की पीछे से आ रही हाइवा ने उसे ठोकर मारी दी | दोनों सड़क पर गिर गए और जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई| घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया| सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेश से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया | जहां डॉक्टरों ने भी परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया | दोनों के शव को मर्चुरी में रखा गया है| सुबह पोस्टमार्डम किया जाएगा |