CG: दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने बाइक को रौदा, बाप-बेटे की मौके पर मौत

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के पठारीडीह रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई| घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक पठारीडीह रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद दिया, फिर सड़क किनारे लगे एक दुकान में जा घुसी. हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार को घसीटते हुए ट्रक सड़क किनारे तक ले गया.

स्थानीय लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बाप-बेटे की मौत हो चुकी थी. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद उरला पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

See also  छत्तीसगढ़ में पहली से 11 तक जनरल प्रमोशन, राज्य सरकार का आदेश