वाहन चलाने वाले हो जाए सावधान, देशभर में 1 अप्रैल से बदल गए हैं सारे नियम, जाने इस बारे में

देश में 1 अप्रैल से नए वित्तीय साल यानी फाइनेंसियल ईयर 2023-24 की आरंभ हो चुकी है आज से कई नए परिवर्तन लागू हो रहे हैं जो आपके जीवन में कहीं न नहीं असर जरूर डालेंगे आज से वाहनों से जुड़े कई नियमों में भी परिवर्तन किए गए हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा

अगर आप भी कार या बाइक चलाते हैं, तो आपको इन नियमों में हुए परिवर्तन के बारे में जरूर जानना चाहिए तो आइये जानते हैं इनके बारे में विस्तार से…

नए बीएस-6 एमिशन नॉर्म हुए लागू
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए गवर्नमेंट ने उत्सर्जन नियमों को अब और भी कठोर कर दिया है 31 मार्च तक राष्ट्र में बीएस-6 यानी हिंदुस्तान स्टेज 6 उत्सर्जन नियमों का पहला चरण चल रहा था वहीं अब 1 अप्रैल से इन नियमों का दूसरा चरण यानी फेज-2 लागू कर दिया है आज से कार और बाइक डीलर आपको नए नियमों के मुताबिक अपडेट की गई गाड़ियां ही बेच पाएंगे

See also  राजस्थान-अजमेर में प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भागीरथ, परिश्रम में वाल्मीकि समाज का मुकाबला नहीं

बढ़ गया टोल रेट
अगर आप नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे से यात्रा करते हैं, तो आज से आपको अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल दरों में 5-15 फीसदी की बढ़ोतरी की है टोल की दरों में वृद्धि होलसेल प्राइसिंग इंडेक्स के आधार पर किया गया है देशभर में 500 से अधिक हाईवे और करीब 18 एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क बढ़ गया है

पेट्रोल पंप पर मिलेगा E20 फ्यूल
1 अप्रैल यानी आज से राष्ट्र भर के कई राज्यों में फ्यूल पंप से एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल मिलने लगा है E20 पेट्रोल में 80 प्रतिशत पेट्रोल जबकि 20 प्रतिशत एथेनॉल होता है एथेनॉल बायो फ्यूल है जिसे गन्ने या मक्के जैसे फसलों से तैयार किया जाता है एथेनॉल के उपयोग से ईंधन के आयात पर निर्भरता कम होगी

पुरानी गाड़ियां होंगी बंद
बजट 2023 में पुरानी सरकरी गाड़ियों को हटाने की प्रस्तावित योजना को नए वित्तीय साल में लागू किया जाएगा केंद्र और राज्य सरकारें अपने पुराने आधिकारिक वाहनों को चरणबद्ध ढंग से हटाएंगी इनके स्थान नए वाहनों को लाया जाएगा, जिनमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी

See also  हमारे किसान पराली नही जलाएंगे, वो जागरूक हैं: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी

गाड़ियां होंगी महंगी
नए वित्तीय साल के पहले दिन से ही गाड़ियों को खरीदना महंगा हो गया है 1 अप्रैल से मारुति सुजुकी, होंडा, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा, ऑडी समेत कई कंपनियों ने अपनी कार कीमतों में वृद्धि करने का निर्णय किया है एक्सपर्ट्स के अनुसार भिन्न-भिन्न कंपनी की कारें 50,000 रुपये तक का महंगी हो सकती हैं हीरो मोटोकॉप भी 1 अप्रैल से मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक बाइक-स्कूटर की मूल्य बढ़ा रही है