Monday, December 16, 2024
spot_img

डीआरएम ट्रॉफी-2024: डीजल शेड इटारसी ने फाइनल जीतकर रचा इतिहास

भोपाल

भोपाल मंडल के डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित डीआरएम ट्रॉफी-2024 इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 15 दिसंबर 2024 को हबीबगंज क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला पर्सनल XI और डीजल शेड इटारसी के बीच खेला गया, जिसमें डीजल शेड इटारसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर डीआरएम ट्रॉफी-2024 का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच का स्कोर:  
– पर्सनल XI: 109 रन  
– डीजल शेड इटारसी: 110 रन (1 विकेट के नुकसान पर)  

मुख्य पुरस्कार:  
– मैन ऑफ द मैच: धर्मेंद्र (डीजल शेड इटारसी)  
– सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: शुभम राय (पर्सनल XI) – 102 रन  
– सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: हर्षित (डीजल शेड इटारसी) – 13 विकेट  
– मैन ऑफ द सीरीज: धर्मेंद्र (डीजल शेड इटारसी) – 83 रन और 6 विकेट  

समापन और पुरस्कार वितरण समारोह:  
समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने इस आयोजन को रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।

 मंडल रेल प्रबंधक ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सराहना की और रेलवे कर्मचारियों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं बल्कि कर्मचारियों के बीच स्वास्थ्य और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं।  

इस अवसर पर मंडल खेल अधिकारी श्री प्रशांत यादव (वरिष्ठ कमांडेंट, आरपीएफ), एडीआरएम रश्मि दिवाकर, और कई अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदीप याज्ञनिक (सेक्रेटरी स्पोर्ट्स), सनी भटनागर (ज्वाइंट सेक्रेटरी क्रिकेट), अखलाक अहमद (ज्वाइंट सेक्रेटरी हॉकी), नीरज शर्मा, जितेंद्र असनानी, और अंकित श्रीवास्तव ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।  

कार्यक्रम के अंत में मंडल खेल अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों, खिलाड़ियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए टूर्नामेंट की सफलता के लिए स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योगदान की प्रशंसा की।  

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles