जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर यात्री और पैसेंजर गाड़ियों की धमाचौकड़ी से बचने के लिए अब पश्चिम मध्य रेलवे ने एक नया प्लान लाया है। जी हां पश्चिम मध्य रेलवे ने गाड़ी के आकार रुकने और जाने के लिए ड्रॉप एंड गो का समय निर्धारित कर दिया है। जिसके तहत कार और अन्य गाड़ियों के लिए 6 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। तो वहीं ऑटो वालों के लिए 10 मिनट का ड्रॉप एंड को समय तय किया गया है।
आपको बता दे की कर समेत अन्य निजी वाहनों से आने वाले लोगों को 6 मिनट के अंदर रेलवे स्टेशन के बाहर छोड़कर वहां से जाना होगा। वहीं ऑटो चालकों के लिए भी सवारी को लाकर छोड़ने और दूसरी सवारी ले जाने के लिए भी 10 मिनट का वक्त होगा। आपको बता दे कि रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिनको जल्दी मंजूरी मिलने के बाद लागू कर दिया जाएगा।