CG : नशेड़ी भाई ने अपनी ही बहन पर डाला हाथ, शिकायत के बाद पहुंचा जेल 

कोरबा जिले के कोतवाली थाने से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां सगे भाई ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जब वह इसका विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट करने लगा और गाली गलौज भी किया। इस घटना के बाद पीड़िता रोते बिलखते हुए पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है 17 वर्षीय नाबालिग मंगलवार की दोपहर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटी। घर पर बूढ़ी दादी और दादा थे, माता-पिता कम पर गए हुए थे। इस दौरान उसका भाई नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब वो विरोध करने लगी तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बूढ़ी दादी ने भी विरोध किया लेकिन उससे भी गाली गलौज करने लगा। घटना के बाद सहमी हुई नाबालिग ने हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत थाने में की।

See also  दंतेवाड़ा में नक्सली आतंक: ग्रामीण की बेरहमी से हत्या, चार साल पहले बेटे को भी मार डाला था

मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अभिनवकात सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके ही आरोपी भाई की गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बोन फिक्स से किये नशे की हालत में चूर था। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू कर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आदतन नशेड़ी है।