शिवरीनारायण : नशे में धूत कार चालक में दो बाईक को ठोका, टला बड़ा हादसा

नशे में धूत कार चालक में दो बाईक को ठोका, टला बड़ा हादसा

नशे में धूत कार चालक में दो बाईक को ठोका, टला बड़ा हादसा : जांजगीर जिला के शिवरीनारायण क्षेत्र में बारात में आए एक वैगन आर कार ने दो बाइक को ठोक दिया। गनीमत रही की बाइक के आसपास कोई नहीं था इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया। ठोकर इतनी जबरदस्त अच्छी थी दोनों बाइक के पर परखच्चे गए उड़ गए। एक बाइक तो सीधे तालाब में चली गई। घटना ग्राम पंचायत तुष्मा की है।

 

इसे भी पढ़े :- घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया

 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तुष्मा में नगर पंचायत टुण्ड्रा से बुधवार की रात एक बारात आया था। इसी बारात में रामधन साहू अपने वैगन आर कार सीजी 22 h 8783 में अपने दोस्तों के साथ आया था। इसी दौरान कमल साहू कैमरामैन को लेकर कर में कहीं से आ रहा था। वह गांव में प्रवेश किया था कि एक घर के सामने बने चौरा को क्षतिग्रस्त करते हुए पंडाल के बाहर खड़ी दो बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी। एक बाइक क्रमांक CG-11 -BM- 6682 तालाब के नाले में जा गिरी | जबकि दूसरा बाइक क्रमांक CG- 10- BX-0151 कार के सामने ही फस गया। दोनों ही बाइक बारातियों की ही थी| गनीमत रही की मौके पर कोई नहीं था वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

 

इसे भी पढ़े :- माँ बनी बेटी की दुश्मन, सास दमांद को लेकर फरार, घर में नहीं छोड़ा एक रुपया, बेटी की तबियत ख़राब

 

नशे में धूत कार चालक में दो बाईक को ठोका, टला बड़ा हादसा : कार से बाहर निकालने के बाद पता चला कि कार चालक कमल साहू नशे में धुत्त था। दुर्घटना की सूचना मिलते हैं ग्राम के सरपंच तरुण साहू मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को मौके पर पहुंची पुलिस में कर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू करती है|

 

टेलरिंग दुकान पर गिरी हाई वोल्टेज तार, दुकान में लगी भीषण आग, ग्राहकों के महंगे कपड़े जलकर खाक

Join WhatsApp

Join Now