नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस : कोरिया जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती की उसके प्रेमी ने शराब के नशे में बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती करीब दो साल पहले अपने प्रेमी के साथ रहने गई थी, लेकिन लगातार मारपीट से परेशान होकर युवती ने उसे को छोड़ दिया था। एक महीने पहले प्रेमी उसे दोबारा अपने साथ ले गया था। पुलिस ने मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और केस को कोरिया पुलिस के पास भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़े :-जांजगीर : कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत
नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस : जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के पतरापाली गांव की 33 वर्षीय सूरजमनिया का दो साल पहले कोरिया जिले के गुलिया सरई निवासी नारायण सिंह (33) से प्रेम संबंध बना था। वह स्थानीय परंपरा “ढूकू” के तहत उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी। नारायण कुछ दिनों बाद ही सूरजमनिया के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिजनों ने बताया कि मारपीट से परेशान होकर सूरजमनिया ने अपने प्रेमी को छोड़ दिया था और एक साल से वापस अपने घर रह रही थी। करीब एक महीने पहले नारायण सूरजमनिया के घर पतरापाली पहुंचा। उसने सूरजमानिया को भरोसा दिलाया कि अब वह उसके साथ मारपीट नहीं करेगा। वह सूरजमनिया को लेकर वापस कोरिया चला गया।
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर सिम्स में गर्भवती महिला को लगा दी अबार्शन का इंजेक्शन, पांच माह का गर्भ खराब, मचा हंगामा
नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस : करीब सप्ताह भर पहले नारायण फिर शराब पीकर घर पहुंचा और उसने सूरजमनिया की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट में सूरजमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई। नारायण ने उसका कोई इलाज नहीं कराया। अंदरूनी चोटों के कारण हालत बिगड़ी तो नारायण ने सूरजमनिया की मां रजमनिया को फोन कर उसके बीमार होने की जानकारी दी। चार दिन पहले सूरजमनिया को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सूरजमनिया की हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान शनिवार को सूरजमनिया की मौत हो गई। एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस सहायता केंद्र में परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मामले की केस डायरी कोरिया पुलिस को भेजी जा रही है।
कोरबा – जांजगीर : कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 1 गंभीर