CG : नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हथौड़े से वॉर, बेटियों को खिलाई नशे की गोलियां, गंभीर हालत में सभी भर्ती

नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हथौड़े से वॉर : कोरबा जिला में  नशे में धुत युवक ने चरित्र शंका में पत्नी पर हथौड़े से हमला कर लहुलुहान कर दिया. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, और बेटियों को नशे की गोली खाने के लिए कहा. हमले में गंभीर रूप से घायल मां के साथ गोली खाने से गंभीर बड़ी बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

 

नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हथौड़े से वॉर : उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तरदा निवासी राइमंड प्रकाश जांगड़े ने शनिवार शाम नशे की हालत में अपनी पत्नी कविता बाई जांगड़े (38) पर हथौड़े से सिर पर हमला कर दिया. पत्नी को लहुलुहान करने के बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ. उसने अपने पास रखी नशे की गोलियां दोनों बेटियों को दे दी. रोज-रोज के विवाद व मारपीट से तंग आकर बड़ी बेटी ने गोली खा ली, जिससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई.

See also  रायपुर में CM विष्‍णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी
नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हथौड़े से वॉर
नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हथौड़े से वॉर

नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हथौड़े से वॉर : घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी विश्वनारायण चौहान अपनी टीम के साथ आपातकालीन कक्ष पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता कविता बाई का बयान दर्ज कर लिया है. डॉक्टरों के अनुसार, कविता बाई की हालत गंभीर है, और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर भेजा गया है. वहीं बड़ी बेटी को भी उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है.

नशे में धुत युवक ने पत्नी पर हथौड़े से वॉर, आपराधिक प्रवित्ति का है पति

जानकारी के अनुसार, राइमंड प्रकाश जांगड़े का आपराधिक इतिहास है. पूर्व में वह अपने साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है. करीब चार साल पहले वह जेल से रिहा हुआ था. विवाहिता के परिजनों ने भी राइमंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

 

SBI Stree Shakti Yojana, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन