नशे में बिजली तार पर ही सो गया शख्स, विडियो देखकर हर कोई हैरान

0
225
नशे में बिजली तार पर ही सो गया शख्स

सोशल मीडिया पर आपने आज तक कई अजीबो-गरीब वीडियो देखा होगा, लेकिन ये वीडियो देखकर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आदमी बिजली की तारों पर आराम से लेट कर सो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना आंध्र प्रदेश के मन्यम जिले की है. आदमी शराब पीकर नशे की हालत में बेखबर बिजली की तारों पर चढ़ कर आराम से बिना किसी डर के सो जाता है. इसके बाद जब लोगों की नजर उस पर पड़ती है तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जाती है.

 

इसे भी पढ़े :- हर परिवार को चिकित्सा के लिए सरकार दे रही हैं 30 हजार रुपये , यहाँ जाने पूरी जानकारी

 

नशे में बिजली तार पर ही सो गया शख्स : वीडियो में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक वायर के नीचे बहुत सारे लोग खड़े हो कर शख्स को हैरतअंदाज नजरो से देख रहें है. वहां मौजूद लोग जल्दी से बिजली ट्रांसफार्मर बंद करवाते है. वे चिल्लाकर नीचे आने को शख्स से कहते सुने जा रहे है, पर व्यक्ति नशे में बेखबर उठने का नाम नहीं लेता है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोगों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. कई ने इस पर चिंता जाहिर की, तो कुछ इस पर हंसते हुए आनंद लेते नजर आए. इस वीडियो को आप देख सकते है @UpdateNews724 के X अकाउंट पर.

बच्चे को सीने से लटकाए महिला कांस्टेबल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आई दिल को छू लेने वाली विडियो