दुबई U19 एशिया कप फाइनल ड्रामा: भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से मेडल लेने से किया इनकार

दुबई 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी को रविवार को खेले गए U19 एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद भारतीय टीम की ओर से नजरअंदाज़ किया गया. दुबई में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया.

नकवी के मंच पर नहीं गए भारतीय प्लेयर्स

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तान टीम को ट्रॉफी सौंपी और सपोर्ट स्टाफ के साथ खिलाड़ियों के साथ जश्न की तस्वीरें भी खिंचवाईं. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने मंच साझा करने से इनकार कर दिया और मुख्य मंच से अलग जाकर एक अन्य अधिकारी से अपने मेडल प्राप्त किए, जहां नक़वी मौजूद नहीं थे.

फाइनल में पाकिस्तान का दबदबा

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 347 रन बनाए. इस विशाल स्कोर की नींव ओपनर समीर मिन्हास ने रखी, जिन्होंने 172 रनों की शानदार पारी खेली.

See also  नीरज चोपड़ा ने दिल जीता, सचिन यादव को मेडल से हाथ धोना पड़ा; वालकोट ने मारी गोल्डन थ्रो

भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन जल्द ही भारतीय पारी बिखर गई. फाइनल के दबाव में भारतीय बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए और सूर्यवंशी का दिन भी खास नहीं रहा.  अंततः भारतीय टीम सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई, जिससे पाकिस्तान ने 191 रनों की बड़ी जीत के साथ U19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

प्रेज़ेंटेशन के दौरान भारतीय टीम का अलग रुख

मोहसिन नक़वी फाइनल के दौरान ही दुबई पहुंचे थे और मैच समाप्त होने के बाद अन्य लोगों के साथ प्रेज़ेंटेशन एरिया में मौजूद थे. जहां नक़वी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विजेताओं के मेडल दिए और कप्तान फरहान यूसुफ को ट्रॉफी सौंपी, वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साथ मंच साझा नहीं किया.

इसके बाद नक़वी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के साथ जीत का जश्न मनाते और तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा गया. इससे पहले वह मैदान पर भी मौजूद थे, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान के चक्कर लगा रहे थे.

See also  बीसीसीआई ने सीनियर पुरुष, महिला और जूनियर पुरुष चयन समितियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए

एशिया कप विवाद के बाद फिर चर्चा में नक़वी

मोहसिन नक़वी लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. इससे पहले सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल के दौरान भी विवाद हुआ था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने ACC प्रमुख से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नक़वी को ट्रॉफी अपने साथ ले जानी पड़ी थी.

एशिया कप की मेज़बानी और नियंत्रण को लेकर विवाद अभी भी जारी है. इसी बीच नक़वी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप और अब U19 एशिया कप की ट्रॉफी पाकिस्तान को सौंपी है, जिससे यह मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.