अकलतरा के क्रेशर खदान में हुए गढ्ढे में डूबने से नाबालिक युवक की मौत

JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम तरौद में आज सुबह क्रेसर खदान के गड्ढे में नहाने उतरे नाबालिक युवक की डूबने से मौत हो गयी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्मार्डम के लिए भेज जाँच में जुटी हुई है|

मिली जानकारी के अनुसार तरौद निवासी करन दास पिता अमृतदास मानिकपुरी उम्र 17 आज सुबह क्रेशर खदान में बने गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई| काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवक घर के आसपास नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश की| इसी दौरान खदान के गड्ढे के बाहर युवक का कपड़ा मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी | मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी में उसकी तलाश कर शव को बाहर निकाला गया| पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए बजे दिया है| 

See also  नए साल में नए जिले की सौगात, गौरेला, पेंड्रा व मरवाही का सृजन