चरित्र शंका में पत्नी की गला घोटकर की थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पति गिरफ्तार

0
113

रायपुर।

रायपुर से सटे आरंग थाना इलाके में चरित्र शंका ने एक बार फिर एक महिला की जान ले ली। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी पति ने मौत की झूठी साजिश रची और हादसे से मौत बताकर उसका अंतिम संस्कार करने लगा। इसकी भनक पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार कार्यक्रम रूकवाया। फिलहाल आरंग पुलिस आरोपी पति को ने गिरफ्तार आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

इसे भी पढ़े :-पिता की संपत्ति में शादी के बाद बेटी अधिकार होता है, जाने इसकी पूरी सच्चाई

 

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला आरंग थाना इलाके के गौरभाट का है। यहां की रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक महिला के ससुरालवाले आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। मृतक महिला का पति हर किसी को उनके मौत का कारण अलग-अलग बता रहा था। मायके वालों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी।

 

इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना में बड़ा बदलाव, रोके गए 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट, चेक करें अपना खाता

 

सूचना के बाद आरंग पुलिस तत्काल शमशान घाट पहुंची और अंतिम संस्कार करने से रुकवाया। मृतिका के गले में फंदे का निशान था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या उसके पति ने गला घोटकर की थी। इधर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया। वह अपने पत्नी की चरित्र पर शंका करता था। फिलहाल आरंग पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

चिता से पुलिस उठा ले गई लाश, महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अंतिम संस्कार की थी तैयारी, सहमे ससुराल वाले

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here