साल 1993 में शाहरुख खान की एक फिल्म ने तहलका मचा दिया था। इस फिल्म का नाम था ‘माया मेमसाब’। फिल्म में शाहरुख खान के न्यूड सीन की वजह के चलते भूचाल आ गया था। नौबत यहां तक आ गई थी कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था।
साल 1992 में रिलीज हुई ‘दीवाना’, ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘दिल आशना है’ ने तहलका मचा दिया था। हर को इनकी एक्टिंग का मुरीद हो गया था। अब शाहरुख खान छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की ओर कदम बढ़ा चुके थे। इन हिट फिल्मों के बाद उनकी अगली फिल्म थी ‘माया मेमसाब’। किंग खान फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। इस फिल्म को 1993 में रिलीज किया जाना था।
फिल्म में उनके किरदार और फिल्मों से अलग ता। उनके किरदार का नाम था ललित जिसे माया के किरदार (दीपा साही) के साथ बेड पर काफी इंटीमेट पोज़ देना था। इसी दौरान छपी एक रिपोर्ट ने सबको हैरत में डाल दिया था।
एक पॉप्युलर मैगजीन में फिल्म को लेकर खबर छपी, जिसमें कहा गया था कि फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता ने दीपा साही और शाहरुख खान से होटल में साथ ठहरने को कहा ताकि वे फिल्म की शूटिंग से पहले एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल हो सकें। इस आर्टिकल में इस बात का भी जिक्र किया गया था कि डायरेक्टर की इस सलाह पर शाहरुख और दीपा राजी हो गए और फिर अगले दिन फिल्म की शूटिंग की गई थी। इसे पढ़कर हर कोईदंग रह गया था। चूंकि आर्टिकल में कोई बायलाइन नहीं दी गई थी इसलिए किसी को भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इसे किसने लिखा है और इन खबरों में कितनी सच्चाई थी ये भी किसी को नहीं पता था।
इसके बाद शाहरुख खान एक फंक्शन में पहुंचे थे जहां उन्हें उस पब्लिकेशन के सीनियर जर्नलिस्ट दिखे। फिर क्या था एक्टर ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। किंग खान को लग रहा था कि खबर उन्होंने ही लिखी होगी।
शाहरुख खान यहीं नहीं थमे उन्होंने अगले दिन उनके घर पहुंच जाकर उन्हें उनके पैरंट्स के सामने जलील किया और धमकियां दीं। जर्नलिस्ट ने शाहरुख खान के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत कर दी और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। शिकायत और सबूतों के बल पर मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को फिल्म सिटी से अरेस्ट कर लिया था और उन्हें बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई। उन दिनों शाहरुख बड़ा नाम बन चुके थे। इसीलिए उन्हें जेल नहीं हुई थी। खबर ये भी थी कि एक्टर चिक्की पांडे ने उन्हें बेल पर बाहर निकाला था। (Agensy)