Saturday, November 23, 2024
spot_img

आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार में मूसलधार वर्षा से धर्मगंगा नदी एक बार फिर विकराल रूप में दिखी

घनसाली
आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार में मूसलधार वर्षा से धर्मगंगा नदी बुधवार रात एक बार फिर विकराल रूप में दिखी। कोट गदेरे में बादल फटने से नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे सड़क मरम्मत के लिए लगाए गए जाल भी क्षतिग्रस्त हो गए।

साथ ही बूढ़ाकेदार-पिंसवाड़ मोटर मार्ग का दस मीटर हिस्सा बह गया है। वहीं, एक पोकलेन मशीन भी नदी की तेज धारा में फंस कर क्षतिग्रस्त हो गयी है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने नुकसान का जायजा लिया। नदी में उफान आने से मरम्मत के कार्य भी प्रभावित हो गए हैं।

झाला तोक के पास निकलने वाला कोट गदेरे में बुधवार देर रात को बादल फट गया। जिससे लकड़ी, मलबे पत्थर के साथ नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी के जलस्तर बढ़ने से बूढ़ाकेदार के ग्रामीण फिर दहशत में आ गए। बाढ़ के चलते बूढ़ाकेदार-पिंसवाड़ सड़क मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles