पामगढ़ के दूजे राम दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

JJohar36garh News|अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के माना कैम्प स्थित फिजिकल रिफरल रिहेबिलिटेशन सेंटर (पीआरआरसी) कार्यालय में दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं सम्मान समारोह 2020 का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वोत्तम स्वैच्छिक संस्था के लिए दृष्टि बाधित श्रेणी में जांजगीर-चांपा जिले के निःशक्तजन कल्याण सेवा समिति पामगढ़ के सचिव संचालक दूजे राम ज्योति को दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चयनितों को पुरस्कार के रूप में 5001 रूपए, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

See also  मुख्यमंत्री साय ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की