JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में एक कार अनियंत्रित होकर खाई खज़ाना की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान का दिवाल टूट कर गिर गया | घटना के समय दुकानदार का 13 वर्षीय बेटा दुकान पर ही बैठा था| कार को आता देख वह दूकान के अंदर की ओर भागा जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई| बच्चे को हल्की चोट आई| घटना के बाद दुकान से गल्ला समेत खाने-पीने की सामान पार हो गए | घटना पामगढ़ थाना की है।

झूलन निवासी मनोज कश्यप मुख्य मार्ग में खाई खज़ाना की दुकान का संचालन करता है| रविवार की दोपहर लगभग 1:40 के आसपास दुकान पर उसका 13 वर्षीय पुत्र आकाश दुकान पर बैठा था| आकाश ने बताया की अर्टिका कार सीजी 11 एस 4883 बिलासपुर की ओर से आई और अनियंत्रित होकर दूकान के सामने लगे छप्पर को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी| जिससे दूकान की दिवाल टूट कर गिर गई | आकाश किसी तरह अपनी जान बचाई, उसके हाथ और पैर में हल्की चोट आई | गनीमत थी की घटना के समय दूकान पर कोई ग्राहक नहीं था| दुकान संचालक मनोज को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह तत्काल मौके पर पहुंचा और पहले अपने बच्चे को सम्हाला, फिर कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला| बच्चे ने हाथ और पैर में दर्द की शिकायत की| उसे तत्काल पामगढ़ के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया| दुकान संचालक ने बताया हॉस्पिटल में बच्चे को छोड़ने के बाद जब वापस दूकान पहुंचा तो देखा की दूकान से गल्ला गायब था और खाने-पीने की चीजें भी गायब थी |