दुपट्टे से फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

Johar36garh News|जांजगीर जिले के डभरा  थाना अंतर्गत  ग्राम बसन्तपुर में  21 वर्षीय युवती ने  दुपट्टे से फांसी लगाकर अपने घर पर  इहलीला समाप्त कर  ली । सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार ग्राम बसन्तपुर के धोबाराम माली की 21 वर्ष की  बेटी सन्तोषी माली ने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर पर कोई नही था  परिजन खेत गए हुए थे  और उसकी छोटी बहन अपने घर के पड़ोस में किसी काम से  गई हुई  थी. इसी दौरान संतोषी ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जान गंवा दी। छोटी बहन जब घर पहुँची तो उसकी बड़ी दीदी को दुपट्टे से लटकी हुई मिली| छोटी बहन ने इसकी जानकारी परिजनों तक पहुंचाई |  परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी | पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |

See also  छत्तीसगढ़-सरगुजा प्लांट हादसे के मृतकों को 15-15 और घायलों को 3-3 लाख मिलेंगे, सीएम ने मुआवजे के दिए निर्देश