दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन को 8 अक्टूबर के दिन आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के द्वारा बम से उड़ाने के धमकी भरे पत्र के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। RPF, GRP और जिला पुलिस बल आने जाने वाले यात्रियों की सतत निगरानी कर रहा है। रेलवे का आर्म फोर्स सुरक्षा में लगाए गए है। डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के जरिये यात्रियों की जांच की जा रही है। वहीं स्टेशन में हर कोनों पर लगे अत्याधुनिक CCTV कैमरों पर भी पैनी नजर रख संदिग्धों की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं स्टेशन में सफाई के कार्य में लगे लगभग 150 कर्मियों को भी विशेष ट्रेनिंग के माध्यम से संदिग्द्ध सामान या व्यक्ति की तत्काल जानकारी अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार और प्लेट फॉर्म नम्बर 1 को पूरी तरह से विशेष जांच घेरे में लिया गया है।
इसी द्वार से यात्री भीतर प्रवेश करते है मुख्यद्वार के अलावा स्टेशन में प्रवेश करने वाले अन्य 3 रास्तों को बैरिकेटिंग किया गया है ताकि जिस यात्री को भी स्टेशन में प्रवेश करना हो वह मुख्यद्वार से ही प्रवेश करें। लगातार जांच की जा रही है। स्टेशन के आसपास रेलवे पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र लगा रखे हैं। जाना 90 ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आती जाती हैं जिससे लगभग 25 हजार यात्री दुर्ग स्टेशन पर अलग अलग समय पर होते हैं। ऐसे में बिना भय यात्रियों की जांच करना पुलिस के लिए चुनौती बना है।(Publish ibc24)