उड़ान के दौरान फ्लाइट की AC बंद, लोगों की हालत खराब, अचानक से हो गए बेहोश

ट्रेनों और बसों में अक्सर आपने AC के लिए लापरवाही देखी होगी. जिस कारण सफर कर रहे लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन क्या हो जब हवा में उड़ान भरने के दौरान फ्लाइट की AC बंद हो जाए? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

जिसमें एक ‘गो फर्स्ट’ का एयर कंडीशनिंग सिस्टम ने उड़ान के दौरान काम करना बंद कर दिया. जिस कारण कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा तो वहीं कई यात्री ऐसे भी थे जो सफर के दौरान अचानक से बेहोश हो गए. इसका वीडियो जैसा ही सोशल मीडिया पर आया वह धड़ल्ले से वायरल हो गया.वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि फ्लाइट के भीतर AC ना चल पाने के कारण माहौल काफी खराब है और वहां मौजूद यात्री सुरक्षा निर्देश कार्ड को पंखे की तरह इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. क्लिप में देखा जा सकता है कि AC ना चलने के कारण लोगों की हालत इतनी खराब है कि वह रोते हुए नजर आ रहे हैं.

See also  भाई-बहन के साथ बनने लगे शारीरिक संबंध, लड़की हुई प्रेग्नेंट, लड़के ने खिला दी गर्भपात की दवा, हुई मौत, परिवार में मची खलबली

Go First ने ट्वीट का जवाब देते हुए रोशनी से यात्रा का ब्‍यौरा साझा करने को कहा ताकि एयरलाइन इस मामले को देख सके। रोशनी ने यह वीडियो 14 जून को ट्वीट किया था। एक यात्री वीडियो में कह रहा है, “हर कोई बहुत गर्मी महसूस कर रहा…फ्लाइट ने 5:30 बजे उड़ान भरी थी और अब 6:20 बज रहे हैं अभी भी एसी काम नहीं कर रहा है। एक कैंसर पेशेंट बेहद परेशानी महसूस कर रहे हैं। यदि AC काम नहीं कर रहा तो फ्लाइट को उड़ान ही नहीं भरनी चाहिए थे। हमने एक तरफ के टिकट के लिए 12 हजार रुपये क्‍या इसके लिए दिए हैं? कृपया कुछ करिए। Go First कार्रवाई करिए। ” कुछ ट्विटर यूजर्स ने मामले की जांच के लिए नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी टैग किया।