CG : दुष्कर्म पीड़िता पर थानेदार का केस वापस लेने का दबाव, जांजगीर जिला के CAF जवान पर लगा रही आरोप

JJohar36garh News। छत्तीसगढ़ में वर्दी पर गंभीर इल्जाम लगे हैं। एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थानेदार ने उसपर केस वापस लेने का दबाव बनाया है। अपने आरोपों को लेकर रेप पीड़िता ने कथित तौर से एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया है। पीड़िता का दावा है कि इस ऑडियो क्लिप में थानेदार की आवाज है और वो उनपर दबाव बना रहे हैं कि वो दुष्कर्म का केस वापस ले लें। मामला मुंगेली जिले का है।

बता दें कि युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप CAF के एक जवान पर लगा है। पीड़िता का कहना है कि जांजगीर जिले के रहने वाले एकलव्य साहू से कुछ वक्त पहले उनकी शादी तय हुई थी। उनकी सगाई हो चुकी थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवती का कहना है कि जवान ने उनका शारीरीक शोषण भी किया। युवती का कहना है कि इसके बाद एक दिन अचानक एकलव्य साहू ने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर एक सामाजिक बैठक भी हुई थी लेकिन एकलव्य शादी के लिए तैयार नहीं हुए।

See also  आर्थिक रूप से कमजोर यश को मिलेगा छात्रावास में प्रवेश

पीड़िता का दावा है कि थानेदार से बातचीत के दौरान उन्होंने उनसे पहले पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने के लिए कहा। लेकिन जब वो इसके लिए तैयार नहीं हुईं तब थानेदार ने उनसे कहा, ‘..करो एफआईआर, कोर्ट में चिखती चिल्लाती रहना, मैं सामने वाले पक्ष को अग्रिम जमानत के लिए कह देता हूं।’ पीड़िता का कहना है कि मामले में 1 फरवरी को FIR दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपी जवान को गिरफ्तार नहीं कर रही। इस मामले में अब युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय साहू ने जिले के एसपी से बातचीत कर आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने और युवती के यौन शोषण के आरोपी जवान को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।