JJohar36garh News|उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. कहा जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार खड़े ट्रक में घुस गई है. इससे इस सड़क हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई| घटना कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र की है|
जानकारी के मुताबिक, सभी कार सवार लखनऊ से मेहदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे. वहीं, सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक के शवों को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.