इब्राहिम-अंजलि के प्रेम-विवाह पर आखिर क्यों मचा इतना हंगामा?

0
277

केरल के बहुचर्चित हादिया केस की तरह कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के इब्राहिम-अंजलि के प्रेम और विवाह का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है। राज्य में इस मामले को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और बंद का आयोजन हो चुका है।

स्थानीय अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक की कार्रवाइयों में उलझी अंजलि जैन पिछले सात महीने से रायपुर के सरकारी सखी सेंटर में रह रही हैं।

अंजलि जैन ने बीबीसी से कहा, “मैं इस नर्क से अब मुक्ति पाना चाहती हूं। मैंने इब्राहिम से प्यार किया है, शादी की है और अपनी जिंदगी उनके साथ ही गुजारना चाहती हूं। लेकिन अपनी इज्जत के लिए मेरे पिता इसे सांप्रदायिक रंग दे कर अदालती कार्रवाइयों में मामले को उलझा रहे हैं।”

दूसरी ओर अंजलि के पिता अशोक जैन इसे सीधे-सीधे ‘लव जिहाद’ का मामला बता कर धार्मिक संगठनों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वे लगातार धर्म गुरुओं से संपर्क कर रहे हैं। वे बीजेपी और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं।

उनका दावा है कि पुलिस ने बंदूक की नोक पर उनकी बेटी को घर से उठाया और उसे रायपुर के सखी सेंटर में रखा, जहां उन्हें मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। लेकिन धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार, अंजलि जैन के पिता अशोक जैन के दावे को पूरी तरह से खारिज कर रहे हैं।

वे कहते हैं, “अंजलि जैन बालिग हैं और उनकी शिकायत पर उन्हें पिता के घर से रेसक्यू किया गया था और सरकार से संचालित रायपुर के सखी सेंटर में रखा गया है। इस सेंटर में उन महिलाओं को रखा जाता है, जो अपने परिवार में नहीं रहना चाहती और जिनके पास रहने की कोई दूसरी जगह नहीं है।”