पामगढ़ में अनोखी चोरी, खड़ी कार से चुरा ले गया सायलेंसर, मसला कैसे होगी पहचान

JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है जिसमें घर के बाहर खड़ी कार से चोरों ने उसमें लगे साइलेंसर की चोरी कर लिया है|  वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। मगर मसला अब यहां है कि उस साइलेंसर की पहचान किस प्रकार होगी। बहरहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना पामगढ़ थाना की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मेकरी निवासी रामचरण साहू के पास मारुति इको कार क्रमांक CG11AY2252 है। जिसे उसका भाई जीवन लाल साहू चलाता है और उसकी देखरेख करता है। 7 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे घर के सामने बने ब्यारा के पास खड़ी किया था। उसी स्थान पर पूर्व से उनकी एक और वाहन टाटा गोल्ड सोल्ड भी खड़ी थी। 10 दिसंबर की सुबह 5 बजे कहीं जाने के लिए जब गाड़ी को चालू किया गया तो वाहन से जोरों से आवाज आने लगी. जीवनलाल ने जब गाड़ी को बंद कर वाहन के नीचे नजर डाली तो देखा कि वहां से साइलेंसर ही गायब है। साइलेंसर की चोरी से सभी चौक गए। जीवन लाल ने इसकी सूचना अपने भाई को दी जिसके बाद उसने सरपंच से इसकी शिकायत की और गांव में पूछताछ की लेकिन इसके बारे में किसी से कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद राम चरण में इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की। बाहरहाल पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है|

See also  दिनदहाड़े घर घुसकर महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, महिला ने तोड़ा दम, इलाके में फैली सनसनी