CG : एक ही परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद प्रशासन ने पूरे रविदास वार्ड को सील कर दिया है। वार्ड के प्रवेश द्वार पर बैरीकेड लगाए गए हैं। साथ ही इलाके में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। इधर, कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने और बिना मास्क के बाहर सड़कों पर घूमने वाले 26 लोगों पर 2500 रुपए की चालानी कार्रवाई भी की गई है।

बताया जा रहा है कि भाटापारा शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह के अंदर शहर में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए हैं। SDM लवीना पांडेय ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जो पालन नहीं कर रहा है उस पर सख्ती बरती जा रही है। वहीं सिविल अस्पताल के BMO डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी ने कहा कि क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीज मिलना यह चिंता का विषय है। उन्होंने इलाके के लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। साथ ही घर से निकलते समय चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने, समय-समय पर हाथों को सैनेटाइज करने की भी अपील की है।

See also  छत्तीसगढ़ में 2100 पदों पर करने जा रही है बंपर भर्तियां