छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार की रिपोर्ट पॉजेटिव

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार कोरोना पॉजेटिव मिला है। ये पहला मामला है जब छत्तीसगढ़ में किसी पत्रकार की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। इलेक्ट्रानिक्स मीडिया का ये पत्रकार पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। कोरोना के लक्षण मिलने के बाद संदेह के आधार पर डाक्टरों ने उनकी सैंपलिंग करायी थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

जानकारी मुताबिक पिछले कुछ दिनों की उनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है। ऐसे में पत्रकार कहां और कैसे संक्रमित हुए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से वो दफ्तर भी नहीं आये थे। हालांकि इससे पहले वो लगातार फील्ड में रहे थे और कई लोगों से संपर्क में भी रहे थे।

See also  CG : 15 साल के छात्र का अपहरण, 10 लाख रुपए की मांग