जांजगीर : बड़े भाई के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, आरोपी भाई गिरफ्तार

जांजगीर जिला के बम्हीनडीह छोटे भाई ने मामूली विवाद के बाद बड़े भाई के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया | इसकी शिकायत के बाद  हमला कर हत्या कारित करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है| घटना थाना बम्हीनडीह की है| आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|

मिली जानकारी के अनुसार  दिनांक 11.01.26 को दोपहर करीबन 03.00 बजे मुसलमान मोहल्ला बम्हीनडीह निवासी साहिल खान एवं सफर खान दोनों लकड़ी काटने की बात को लेकर के आपस में वाद विवाद कर रहे थे विवाद बढ़ने पर आरोपी साहिल खान अपने बड़े भाई सफर खान को हत्या करने की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से सफर खान के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर प्राण घातक हमला कर दिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 103 (1)BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर घटना दिनांक 12/01/2026 को आरोपी साहिल खान निवासी मुसलमान मोहल्ला को घेरा बंदी कर पकडे एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना को घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

See also  जांजगीर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार ठोकर, मौके पर ही मौत

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. के. पी. सिंह, सउनि. जयनंदन मार्बल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, मिलन राठौर, राकेश चतुर्थी, आर.शैलेन्द्र राठौर, सचेंद्र साहू, दिलीप माथुर, उमेश कश्यप, जयराम बिंझवार, अमीर पैकरा, भूपेंद्र गोस्वामी, शिवभोला कश्यप, का सराहनीय योगदन रहा।