जांजगीर जिला के मुलमुला थाना क्षेत्र के झूलन पकरिया में नहाने गए एक दिव्यांग बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई| सूचना पर पहुंची पुलिस नए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पकरिया निवासी बद्री कश्यप उम्र लगभग 80 राम सागर तालाब में नहाने के लिए गया था| इस दौरान वह डूब गया| जब नहाने के लिए अन्य लोग पहुंचे तो देखा की उसकी लाश पानी में तैर रही थी| इसकी खबर गाँव में आग की तरह फ़ैल गई| सूचना पर पहुंची पुलिस नए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|