मस्तुरी : सप्ताह भर से बुजुर्ग लापता, परिजनों की तलाश जारी

सप्ताह भर से बुजुर्ग लापता, परिजनों की तलाश जारी

बिलासपुर जिला के मस्तूरी के ब्लॉक के ग्राम वेद परसदा निवासी सुखीराम यादव पिता जोगीराम यादव उम्र 50 साल 16 अप्रैल की दोपहर 2:00 बजे के आसपास घर से बिना बताए कहीं चला गया है। परिजनों ने आसपास रिश्तेदारों गली मोहल्ले में सभी जगह खोजबीन की किंतु उसका अभी तक कोई पता नहीं चला। जिससे परेशान होकर उसके पुत्र रामकुमार यादव ने मस्तूरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुजुर्ग लगभग 5 फीट 6 इंच रंग सांवला दुबला पतला है। उसने लाल रंग का शर्ट और सफेद रंग की धोती पहनी हुई है।

 

इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे

 

इस बुजुर्ग की किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर आप तत्काल जोहार36गढ़ न्यूज़ में संपर्क करें या फिर उनके परिजन के मोबाइल नंबर 6260 75 16 20 पर दे सकते हैं। इसके अलावा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर में भी किसी भी पुलिस कर्मी को आप इसकी सूचना दे सकते हैं।

 

2 हजार रुपये जमा करने पर मिलेगा 50 से 60 लाख रुपये, एलआईसी की पुरानी म्यूचुअल फंड योजनाएं

Join WhatsApp

Join Now