Pamgarh : वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों का हुआ सम्मान

जांजगीर जिला के पामगढ़ में वृद्ध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे गाँव के 11 बुजुर्गों का सम्मान किया गया| साथ ही इस मौके पर गर्भवती महिलाओं का भी गोद भराई की गई| कार्यक्रम भदरा में रखा गया था| जिसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य पुष्पा उमेश प्रधान और सरपंच रविन्द्र सिदार सहित सभी पंच उपस्थित थे|

ग्राम स्वास्थ्य स्वछता समिति भदरा द्वारा आयोजित किया गया था |  जिसमे मुख्य रूप से नर्मदा निराला एम. टी. एवं उनके सहयोगी मितानिन दुर्गेश काठे ज्योति काठे बसंती बंजारे सविता पाटले उर्मिला पाटले पांचो बाई पत्रवानी एवं गांव की समस्त माताओ बहनो की उपस्थित थी|

See also  छत्तीसगढ़-रायपुर के मेयर का 'लाइट मेट्रो जनता के साथ धोखा', मूणत बोले ने बताया चुनावी सब्जबाग