5 राज्यों में चुनाव उलटी गिनती शुरू, मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक जारी, कभी भी हो सकती है घोषणा 

देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की उलटी गिनती शुरू हो गई है| चुनाव के तारीख का ऐलान कभी भी हो सकता है. चुनाव आयोग इसके लिए पांच राज्यों के चुनाव ऑब्ज़र्वर के साथ बैठक चल रही है. जिसमें पांचों राज्यों के 900 से ज्यादा चुनावी पर्यवेक्षक शामिल हैं. जहां मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है. वहीं 15 दिसंबर के पहले चुनावी नतीजे जारी हो सकते हैं. दो चरणों के मतदान दिवाली के बाद होने के संकेत हैं.

[metaslider id=152463]

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है. वहीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है.

See also  कनाडा: हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर गुस्से में CM मान, केंद्र सरकार से कर दी ये मांग

[metaslider id=153352]

बता दें कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार हैं. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. वहीं पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.