देशभर में सस्‍ती हो सकती है बिजली

नई दिल्ली(एजेन्सी). आपका बिजली का बिल जल्द कम हो सकता है. दरअसल एक अगस्त से बिजली खरीद के जो नए नियम लागू हुए हैं, उससे बिजली पैदा करने वाली कंपनियों की लागत घट गई है. इसीलिए माना जा रहा है कि बिजली की कीमतों में कमी आ सकती है. ऐसे में हर महीने बिजली बिल पर कम खर्च होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले को लेकर ऊर्जा मंत्रालय ने सभी रेगुलेटर्स को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बिजली की दरों में कमी की जाए और इसका फायदा कंज्युमर को भी दिया जाए.

बिजली के बिल में हर महीने होगी बड़ी बचत- ऐसा अनुमान है कि कि ग्राहक को हर 100 युनिट पर 10 रुपये की बचत हो सकती है.

नए नियमों से बिजली कंपनियों को हुआ 4500 करोड़ का फायदा- नये नियमों के मुताबिक अब डिस्कॉम को बिजली खरीदने के लिए एडवांस पेमेंट करना होता है. एडवांस पेमेंट करने या लेटर ऑफ क्रेडिट देने के बाद ही पॉवर जेनरेशन कंपनियां अब बिजली देती हैं.

एडवांस पेमेंट करने से पॉवर जेनरेशन कंपनियों की वर्किंग कैपिटल की जरूरत कम हुई. जेनरेशन कंपनियों को वर्किंग कैपिटल में 4000-4500 करोड़ रु का बचत होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
पीपीए नियमों के हिसाब से डिस्कॉम को पेमेंट के लिए 45 दिन का समय मिलता है. समय पर पेमेंट करने पर रिबेट भी देने का भी प्रवाधान है. एक अगस्त से डिस्कॉम एडवांस पेमेंट कर रहे हैं लिहाजा पॉवर टैरिफ में रिबेट देने का निर्देश

बिजली पैदा करने की लागत घटी- नये नियम के बाद कम हुई बिजली पैदा करने की लागत कम हो गई है. इसीलिए ऊर्जा मंत्रालय ने सभी रेगुलेटर्स को चिट्ठी लिखी है. रेगुलेटर्स से डिस्कॉम को मिलने वाली बिजली की दरों में कमी करने को कहा गया है. बिजली की दरों में कमी का फायदा कंज्युमर को भी देने का निर्देश दिया गया है.

Join WhatsApp

Join Now