इलेक्ट्रिक बस के नियंत्रण खोया, कई गाड़ियों को टक्कर मारी, 6 की मौत, कई लोग घायल

JJohar36garh News|उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में रविवार रात घंटाघर से टाटमिल चौराहे की ओर जा रही एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी. घटना टाट मिल चौराहे के पास रात करीब 11:30 बजे की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. पूर्वी कानपुर के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भेजी गई. साथ ही कहा कि दुर्घटना में 6 लोगों की मौत की जानकारी मिली है और कई लोग घायल हैं. बस ड्राइवर की तलाश और राहत कार्य जारी है. घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. शुरुआती जांच में बस ड्राइवर की गलती पाई गई है. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. मृतकों में अभी सिर्फ 3 लोगों की ही शिनाख्त हो पाई है.

See also  कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे : स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, नवाचार की उर्वरक भूमि बनेगा लखनऊ