हाथी को जंगल की ‘दुनिया’ का सबसे शांत जानवर माना जाता है. ये जानवर शरीर से ताकतवर होने के साथ ही दिमाग से भी काफी तेज होता है. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जो इस बात को साबित करते हैं.
फिलहाल, हाथी का एक और मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पसंदीदा फल कटहल को पाने की कोशिश करता हुआ नजर आता है. लेकिन यह फल इतनी ऊंचाई पर लगा है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि हाथी उसे तोड़ नहीं पाएगा. लेकिन अगले ही पल यह जानवर कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे. तो आइए देखते हैं ये वीडियो.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी कटहल के एक पेड़ के नीचे खड़ा है. वह अपनी सूंड से कटहल को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कटहल उसकी सूंड की पहुंच से काफी दूर है. लेकिन ये हाथी अपने पसंदीदा फल को खाने के लिए फिर कुछ ऐसा जुगाड़ लगाता है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. अगले ही पल वह अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो जाता है और फिर बड़ी ही आसानी से ऊंचाई पर लगे कटहल को तोड़ लेता है.
सोशल मीडिया पर हाथी के इस मजेदार वीडियो को यूजर्स न केवल पसंद कर रहे हैं, बल्कि एन्जॉय भी कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘हाथियों के लिए कटहल ठीक वैसा ही है, जैसे हम इंसानों के लिए आम होता है. कटहल को पाने के हाथी के प्रयास को देखना दिल खुश करने वाला है.’
महज 30 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 1 लाख 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा पोस्ट को छह हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग लगातार इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, हाथी वाकई में काफी बुद्धिमान होते हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, सो क्यूट. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.