जांजगीर और सक्ती जिला के सीमा पर दर्जनभर से अधिक हाथियों का दल रास्ता भटककर गांवों में आ गए है | खेत में लगे आग को बुझाने के लिए गए युवकों को हाथियों के दल ने दौड़ाया, जिसमें एक युवक वहां से भागने में असफल हो गया, जिसे हाथियों के दल ने कुचल दिया | गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे| जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई |
बम्हनीडीह और जैजैपुर के मध्य के क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक हाथियों का दल रास्ता भटक कर आ गए है जो गाँव में विचरण कर रहे हैं, शुक्रवार को सक्ती के पत्थरा गांव में हाथियों का दल विचरण कर रहा था, इसी दौरान ग्राम कारी भावर निवासी 32 वर्षीय युवक गोरेलाल रात्रे लकड़ी लेने खेत गया था | वहां पर गाँव के कुछ और लोग भी थे | पास के खेत में आग लग हुई थी वे आग को बुझाने के लिए खेत में गए थे | इसी दौरान हाथियों के दल ने उन्हें दौड़ना शुरू कर दिया | सभी वहां से भागने में सफल हो गए किन्तु गोरे लाल भाग नही पाया, जिसे हाथियों के दल ने कुचल दिया | ग्रामीणों ने किसी तरह उसे वहां से भगाया| गंभीर रूप से घायल गोरेलाल को तत्काल जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकार पहुंचे जहाँ से उसे जांजगीर के जिला चिकित्सालय भेज दिया गया | जहाँ इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया |
सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बाराद्वार एवं आस पास के क्षेत्रों में हाथी से बचने और सावधानी रखने की अपील की है। हाथियों का दल वर्तमान में सक्ती बाराद्वार सीमावर्ती क्षेत्र, ग्राम भालूडेरा, परसदा कला, सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। निगरानी एवं बचाव के लिए वन विभाग एवं पुलिस विभाग लगातार क्षेत्र में डटे हुए हैं। पिछले दिनों से हाथियों का झुंड गोला वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है। अतः हाथियों के दिखने पर कलेक्टर पन्ना ने सावधानी रखने की अपील की । ग्रामीणों से कलेक्टर ने निवेदन किया है कि उत्सुकता में आकर जान जोखिम में डालकर गजराज दर्शन एवं फोटोग्राफी के लिए न जाएं।