Pamgarh : रोजगार सहायक पर लगा 80 लाख से अधिक राशि गबन करने का आरोप, जांच में जुटे अधिकारी

जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में एक रोजगार सहायक पर सरपंच, उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों ने 80 लाख से अधिक रुपए के गबन करने का आरोप लगाया है | उन्होंने पामगढ़ एसडीएम एसडीएम को लिखित रूप में ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है| साथ ही तत्काल रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की भी मांग की है| मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल जाँच के लिए जाँच के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है | मामला ग्राम पंचायत बोरसी का है|

ग्राम पंचायत बोरसी के सरपंच लीला बाई और उपसरपंच जानकी, पंच और ग्रामीणों ने शासन की हितग्राही योजनाओं की राशि का गबन करने का आरोप रोजगार सहायक चंदन भारद्वाज पर लगाया है | ग्रामीणों ने बताया की प्रधानमंत्री इंदिरा आवास की राशि में हेराफेरी की है| नरेगा कार्य के दौरान मजदूरों को होने वाले भुगतान राशि का भी गबन किया है| इसी तरह गौठान निर्माण में मिलने वाली राशि का पूरा खर्च नहीं करते हुए शेष राशि को भी डकार गया है | हमेशा कार्य अवधि के दौरान शराब के नशे में रहता है| साथ ही हितग्राहियों को डराने धमकाया जाता है | इन सभी से परेशान होकर ग्राम के महिला सरपंच और उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों ने एसडीएम आर के तम्बोली को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है |

पामगढ़ एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जाँच के लिए जनपद पंचायत सीईओ की निर्देशित कर दिया है| जाँच के उपरांत रोजगार सहायक पर कार्यवाही की जाएगी | एसडीएम ने बताया की इस सम्बन्ध में शिकायत मिली है| जिस पर रोजगार सहायक को जवाब तलब किया गया था | जिसमें उन्होंने किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करने की बात कही गई थी |

Join WhatsApp

Join Now