Friday, November 22, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम में निकली बम्फर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

NMDC Limited Bharti 2024 – राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती के लिए जारी किया गया है। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो National Mineral Development Corporation Bharti 2024 लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य योग्‍यताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक Chhattisgarh Govt Job 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती अर्थात National Mineral Development Corporation NMDC Limited Bharti के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में 33 हजार पदों में शिक्षक भर्ती के लिए मिल चुकी है स्वीकृति, कभी भी हो सकता है नोटिफिकेशन जारी


 

NMDC Limited Bharti 2024

विभाग का नाम :-राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी लिमिटेड
रिक्रूटमेंट बोर्ड :-NMDC
परीक्षा/Advt No. :-Check Official Notification
वेतनमान :-₹ नियमानुसार
आधिकारिक वेबसाइट :-www.nmdc.co.in

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को मासिक भत्ते की सुविधा शुरू पुनः, जाने कैसे भरे आवेदन


 

NMDC Limited Bharti Post Detail 2024

पदों के नामपदों की संख्या
:: ट्रेड अपरेंटिस ::
फिटर12 पद
मशीनिष्‍ट04 पद
वेल्‍डर23 पद
मै‍केनिक डीजल22 पद
मैकेनिक मोटर व्‍हीकल12 पद
इले‍क्‍ट्रीशियन27 पद
कोपा47 पद
:: ग्रेजुएट अपरेंटिस ::
केमिकल इंजीनियरिंग01 पद
कम्‍प्‍यूटर इंजीनियरिंग01 पद
बीबीए02 पद
फार्मेसी में स्‍नातक01 पद
इलेक्ट्रिकल एवं इले‍क्‍ट्रानिक इंजीनियरिंग02 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग06 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग10 पद
माईनिंग इंजीनियरिंग10 पद
सिविल इंजीनियरिंग07 पद
:: तकनीशियन (डिप्‍लोमा) अपरेंटिस ::
सिविल इंजीनियरिंग01 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग04 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग04 पद
माईनिंग इंजीनियरिंग01 पद
पदों की संख्‍या :-कुल 197 पद

 


इसे भी पढ़े :-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 15 जुलाई


 

NMDC Limited Bharti Qualification and Age Limit

शैक्षणिक योग्‍यता :-10th/12th/ITI/Engineering Diploma or Degree
आयु सीमा :-16 से – वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी :-Chhattisgarh Govt Job
आवेदन मोड :-ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद Walk in Interview

How to Apply NMDC Limited Bharti 2024

आवेदन प्रक्रिया :-  NMDC Limited Apprentice Bharti 2024 पर आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद Walk in Interview आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली भर्ती, पद 1484, वेतन 62000, अंतिम तिथि 1 जुलाई


 

NMDC Limited Bharti 2024 : राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर अप्‍लाई बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद Walk in Interview आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

National Mineral Development Corporation Bharti 2024 : Fees, Important Date

आवेदक को NMDC Limited Bharti 2024 में सम्मिलित होने हेतु निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग :-₹ -/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-₹ -/-
एससी/एसटी :-₹ -/-

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

Walk in Interview Date Sheet
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-01-07-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-09-07-2024

आवश्‍यक दिशा-निर्देश :- NMDC Limited Bharti 2024 पर आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे National Mineral Development Corporation Bharti 2024 पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी लिमिटेड भर्ती हेतु आवेदन प्रस्‍तुत करें।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय में भर्ती जारी, 8वी-10वी पास के लिए सुनहरा मौका


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles