Friday, November 22, 2024
spot_img

660 पर निकली सरकारी नौकरी, बिना परीक्षा के होगी भर्ती, 151000 मिलेगी सैलरी

IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आपको इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरकर सारे क्राइटेरिया को पार करना होगा. तभी आप इस सपने की ओर बढ़ पाएंगे. इसके लिए आईबी ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स और JIO-I/MT के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.


इसे भी पढ़े :-RITES में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 72 रिक्त पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 22 अप्रैल


 

इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के तहत कुल 660 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार 30 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी आईबी में ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर-राजपत्रित रैंक/पदों पर काम करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

 


इसे भी पढ़े :-रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल एवं एसआई के 4660 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 15 मई


 

आईबी में भरे जाने वाले पद
ACIO-I/Exe- 80 पद
ACIO-II/Exe- 136 पद
JIO-I/Exe- 120 पद
JIO-II/Exe- 170 पद
एसए/एक्सई- 100 पद
JIO-II/टेक- 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स- 3 पद
JIO-I/MT- 22 पद
हलवाई-कम-रसोइया- 10 पद
केयरटेकर- 5 पद
पीए (पर्सनल असिस्टेंट)- 5 पद
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर- 1 पद

कुल पदों की संख्या- 660

 


इसे भी पढ़े :-NPCIL में निकली 400 पदों पर भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन, अंतिम तिथि 30 अप्रैल


 

इंटेलिजेंस ब्यूरो में अप्लाई करने की क्या है योग्यता

इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
IB Recruitment 2024 Notification
IB Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

 


इसे भी पढ़े :-बैंक में निकली नौकरी, 479 पद, 54 हजार तक वेतन, जल्दी करें आवेदन


 

आईबी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BOI) के जरिए ग्रुप बी और सी पदों पर चयन होता है, उन्हें निम्नलिखित पे स्केल के तहत सैलरी दी जाती है.
ACIO-I/Exe (लेवल 8): 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक
ACIO-II/Exe (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
JIO-I/Exe (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
JIO-II/Exe (लेवल 4): 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
एसए/एक्सई (लेवल 3): 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक
JIO-II/Tech (लेवल 4): 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
JIO-I/MT (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
हलवाई-कम-कुक (लेवल 3): 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक
केयरटेकर (लेवल 5): 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
पीए (लेवल 7): 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर (लेवल 2): 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में निकली 156 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 26 अप्रेल


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles