Railway Sarkari Naukri: इंडियन रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. इंडियन रेलवे में कुल 9044 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आइये आवेदन से पहले आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पदों का ब्योरा
- टेक्नीशियन ग्रेड-1- 1092 पद
- टेक्नीशियन ग्रेड-3- 8092 पद
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ संबंधित ट्रेड में किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए उम्र सीमा क्या है?
टेक्नीशियन ग्रेड-1 पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 36 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-3 पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 33 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क क्या है?
अप्लाई करने के लिए तय किए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वर्ग के मुताबिक, आवेदन शुल्क का पूरा ब्योरा नीचे है-
- जनरल वर्ग- 500 रुपेय
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 250 रुपये
- ओबीसी वर्ग- 250 रुपये
- एससी-एसटी वर्ग- 250 रुपये
- एक्स सर्विसमैन- 250 रुपये
- महिला वर्ग- 250 रुपये
- ट्रांसजेंडर वर्ग- 250 रुपये
भर्ती प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती के तहत, उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज के माध्यम से किया जाएगा. पहले सीबीटी मोड में एग्जाम लिया जाएगा. इस एग्जाम में पास सभी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. आखिर में मेडिकल टेस्ट की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.