Categories: खेल

इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के अगले दो सीजन नहीं खेल पाएंगे

नई दिल्ली
इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं है, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए चुने गए हैं। 1574 खिलाड़ियों में से बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों का नाम फाइनल किया है, जिनमें से 200 के करीब खिलाड़ी 10 टीमों द्वारा चुने जाएंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके जोफ्रा आर्चर अगले दो आईपीएल सीजन नहीं खेल पाएंगे। इसके पीछे का कारण है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड। बोर्ड नहीं चाहता कि वे आईपीएल खेलें।

दरअसल, जोफ्रा आर्चर का नाम उन 574 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है, जो ऑक्शन के लिए फाइनल किए गए हैं। आर्चर ने रजिस्ट्रेशन तो कराया था, लेकिन बाद में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नाम वापस ले लिया था। ऐसे में जोफ्रा आर्चर पर दो साल का बैन लगेगा। वे आईपीएल 2025 के अलावा 2026 के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। ईसीबी ने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे का कारण क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि जोफ्रा आर्चर टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी करें। इंग्लैंड की टीम को अपनी सरजमीं पर भारत से 2025 में टेस्ट सीरीज खेलनी है।

ईसीबी चाहता है कि जोफ्रा आर्चर अगले होम समर सीजन के लिए पूरी तरह फिट रहें और टेस्ट क्रिकेट खेलें। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले साल 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी। आर्चर ने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। आर्चर बीच-बीच में कई बार चोटों का सामना कर चुके हैं। यहां तक कि पिछले तीन आईपीएल सीजन में वे बहुत कम मैच खेल पाए हैं। 2022 और 2024 के सीजन में वे उपलब्ध ही नहीं थे। 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए वे कुछ मैच खेले, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए वे काफी मैच खेल चुके हैं।

बीसीसीआई ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि अगर किसी ओवरशीज प्लेयर ने 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो वह 2026 के मिनी ऑक्शन में भी भाग नहीं ले सकता। उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। अगर जोफ्रा आर्चर ने रजिस्ट्रेशन किया है और बोर्ड ने उनका नाम बाद में वापस ले लिया है तो फिर उनको दो साल आईपीएल से दूर रहना पड़ेगा, क्योंकि वे फिट हैं और फिट होने के बाद ऑक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है तो वे अगली बार भी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।

Admin

Recent Posts

मड़वारानी : नहर में मिला एक अज्ञात युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में मड़वारानी स्थित पुरैना गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला…

12 minutes ago

मोटर इंश्योरेंस : ऑनलाइन क्लेम कर रहे हैं? इन बातों का रखे ध्यान

मोटर इंश्योरेंस :  भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं। 2024 में देशभर में 1.73 लाख से…

1 hour ago

आज का राशिफल, 19 मार्च , जाने कैसे रहेगा आज का दिन

19 March 2025 आज का राशिफल : आज चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है। पंचमी…

2 hours ago

लिव-इन रिलेशनशिप : नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस

नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस  : कोरिया जिले में लिव-इन रिलेशनशिप…

3 days ago

कोरबा – जांजगीर : कार और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 1 गंभीर

कोरबा जिले के जटगा चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। खोडरी के पास एक…

3 days ago

जांजगीर : कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत

जांजगीर चांपा जिले के पेंड्री NH 49 में कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में…

3 days ago