Janjgir : घर घुसकर दम्पति के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज़

जांजगीर जिला में घर घुसकर दम्पति के साथ मारपीट की गई | जिससे पीड़ित को कई जगहों पर चोट आई | शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है | मामला मुलमुला थाना के ग्राम झलमला का है | 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झलमला निवासी दिलहरण सोनवानी ने थाना में शिकायत दर्ज़  कराई है की 30 जुलाई की सुबह 11.00 बजे वह परिवार के साथ घर पर था तभी गांव के जयप्रकाश भारद्वाज मुझे गाली गलौज करते घर पास आया |  जिसे दिलहरण ने  गाली गलौज करने से मना किया तो तुम मुझे गाली दिए हो कहा, जब पीड़ित ने नहीं देने की बात कहते हुए अपने घर अंदर चला गया|जिसके बाद वह गाली गलौज दी और जान से मारने की धमकी देते हुए घर के अंदर घुसकर गया | फिर अपने हाथ में रखे डंडे से मारपीट करने लगा |  जिससे प्रार्थी के बांये भुजा, बाएं पैर, बाएं हाथ के मध्यम उंगली के पास चोंटे आयी है एवं दरवाजा को भी मारा है बीच बचाव करने मेरी पत्नी भाग्यश्री सोनवानी आयी तो उसे भी गाली गलौज कर धक्का मुक्की किया है। बहरहाल पुलिस ने शिकायत पर धारा 294, 323, 506, 452 के तहत मामला दर्ज़ कर जाँच में जुटी हुई है |  

See also  पहली बार फील्ड में डिजीटल क्रॉप सर्वे हुआ प्रारंभ, राज्य में बलौदाबाजार तहसील का हुआ चयन